Blog
सायकल मिलने से खिले चेहरे अब स्कुल आने जाने में होगा आसान प्रवीण शर्मा

जिला कोरबा करतला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पठियापाली हाईस्कूल प्रांगण में सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा हुए शामिल कक्षा नौवीं के छात्रों को सायकल वितरण किया गया शर्मा जी ने कहा हाईस्कूल पठियापाली में पानी बिजली की समस्या से अतिशीघ्र पुर्ण कर लिया जाएगा नया ट्रांसफार्मर की स्वीकृति हो गया है शर्मा ने बताया कि आसपास गांव से हाईस्कूल पठियापाली में पड़ने वाले बच्चों को सायकल मिलने से स्कुल आने जाने में सुविधा होगी वहीं छः ग शासन की धन्यवाद करते हुए कहा यह योजना सरस्वती सायकल योजना स्कूली बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाहै वहीं सायकल वितरण में सभी शिक्षक गण उपस्थित थे
संवादाता बोधन चौहान की रिपोर्ट
