निःशुल्क नया गणवेश पाकर सरकारी स्कूल के बच्चे हुवे प्रफुल्लित

बरमकेला//शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली मे छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त नि:शुल्क गणवेश का वितरण किया गया। विदित हो कि स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय विद्यालय में पुराने गणवेश की स्थान पर बच्चों को नई गणवेश प्रदान किया जा रहा है। जिसका पेंट और ट्यूनिक स्लेटी कलर और शर्ट ब्लू व्हाइट चेक कलर में है। बच्चे नये डिजाइन के शर्ट पाकर खुशी महसूस कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने गुणवत्ता का ध्यान करते हुए इसका निर्माण कराया गया है और कक्षा एक से तीसरी तक के बच्चों को एनसीईआरटी के तर्ज पर नए कोर्स के रूप में पुस्तक बदल दी गई है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण के समय ग्राम पंचायत सुखापाली के उपसरपंच लोकनाथ नायक एवं शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष ध्वजाराम साहू ,प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, शिक्षक भूपेश कुमार नायक, सहायक शिक्षिका योगेश्वरी सिदा र , शिक्षिका गायत्री सिदार उपस्थित थे।
