वरिष्ठ समाजसेवी पूरन सिंह पटेल बने भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया — भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला ग्रामीण अंतर्गत उपाध्यक्ष श्री पटेल को कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ,विधायक विष्णु खत्री ,द्वारा की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष भाजपा तीरथ सिंह मीणा की सहमति एवं बैरसिया विधायक विष्णु खत्री प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की अनुशंसा से पूरन सिंह पटेल को भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति की खबर फैलते ही क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों ,भाजपा नेता, मित्रों सहित क्षेत्रीय जनता ने श्री पटेल को बधाइयां दी। वहीं अपनी नियुक्ति पर पूरन सिंह पटेल ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व में जो मुझे दायित्व सौंपा है उसका में पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करूंगा एवं पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करूंगा।
