एक पेड़ मां के नाम पूर्व विद्यार्थी डॉक्टर आशुतोष नायक द्वारा स्कूल में औषधीय वृक्ष का वृक्षारोपण

बरमकेला//शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में शाला के पूर्व विद्यार्थी डॉक्टर आशुतोष नायक द्वारा पुत्र जीवक वृक्ष का एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि यह पुत्रजीवक वृक्ष जिसका बाटैनिकल नेम पुत्रन जीवारॉक्स बरघी और फैमिली नेम यू फॉर बीऐसा तथा कामन नाम चाइल्ड लाइफ ट्री ,पुत्र जीवक पेड़ है। इसका विशेष औषधि उपचार संतान प्राप्त करने हेतु किया जाता है। गर्भधारण में सहायक, गर्भ स्थापना ,गर्भाशय बलेय, संतान उत्पत्ति हेतु योगो में प्रयोग ये आयुर्वेदिक औषधि है ।इस वृक्ष की पूजा से संतान प्राप्ति होती है ,ऐसी मान्यता भी है ।इस औषधीय वृक्ष की वृक्षारोपण के शुभ अवसर पर प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ,सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, योगेश्वरी सिदार,माध्यमिक शाला प्रधान पाठक गायत्री सिदार, शिक्षक भूपेश नायक और डॉक्टर आशुतोष नायक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
