Blog
ब्रेकिंग न्यूज। ग्राम पंचायत लिमगांव के सरपंच सहित सभी पंच हुए निर्विरोध निर्वाचित

नवीन जिला सक्ति जनपद पंचायत मालखरौदा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमगांव लिए एक बहुत अच्छी पहल निकलकर सामने आ रहा है जहां पर ग्राम पंचायत लिमगांव के द्वारा सभी पंच और सरपंच को ग्राम के द्वारा नाम वापसी लिया गया इसमें ग्राम पंचायत सरपंच और पंच निर्विरोध चुना गया , सरपंच के रूप में श्रीमति दुर्गा भुनेश्वर यादव चुना गया है,