मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 -26एक नई पहल -बच्चों कीशैक्षणिक स्तर हेतु प्रश्नावलीसमुदाय एवं पालक एवं बच्चों के बीच सामाजिक अंकेक्षण

बरमकेला//शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 -26 के परिपालन में सामाजिक अंकेक्षण किया गया ।सामाजिक अंकेक्षण हेतु अन्यत्र स्कूलों के प्रधान पाठकों ,वरिष्ठ शिक्षकों को सामाजिक अंकेक्षण टीम प्रमुख बनाकर भेजा गया था। पूर्व में सामाजिक अंकेक्षण टीम शाला स्तर हेतु निर्धारित किया जा चुका था। प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों के स्तर हेतु 20 बिंदु के प्रश्नावली एवं सहायक सामग्री, संकेतक, लर्निंग आउटकम ,अनु लग्नक के आधार पर शाला में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे शिक्षा गुणवत्ता को परखा गया। माध्यमिक शाला के सामाजिक अंकेक्षण टीम प्रमुख शिक्षक मोती चंद सहित सहिस ,प्राथमिक शाला की टीम प्रमुख प्रधान पाठक धरणीधर पटेल द्वारा शाला के बच्चों, पालकों और समुदाय की उपस्थिति में अभिव्यक्ति कौशल, पाठ्य सामग्री, अध्ययन कौशल, चित्र वस्तु द्वारा अंग्रेजी नाम कौशल, अंग्रेजी शब्दों के सामान्य निर्देश कौशल, मध्यान भोजन का मीनू आधार पर उपलब्धता, जोड़ -घटाव- गुणा- भाग कौशल, मुस्कान पुस्तकालय का उपयोगिता, विद्यार्थियों की उपस्थिति दर, बैकलेस डे कार्यक्रम ,विद्यालय में शिक्षक का व्यवहार ,लैंगिक संवेदनशीलता और समावेशन, जादुई पिटारा की उपयोगिता, पीयर लर्निंग या ग्रुप लर्निंग, इको क्लब संचालन ,शिक्षकों की उपस्थिति दर, अध्यापन में स्थानीय भाषा का प्रयोग, शिक्षकों का प्रशिक्षण स्तर, कहानी- कविता ,अभिनय खेल गतिविधियों एवं मल्टीमीडिया का प्रभावी उपयोग, ग्रेड ए प्राप्त विद्यार्थियों का प्रतिशत, विद्यालय में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा , ग्लोब मानचित्र की स्थिति ,रुपए बनाने के लिए नोट या सिक्के की आवश्यकता, अंग्रेजी शब्द वाक्य निर्माण ,घर में लर्निंग कॉर्नर का निर्माण ,सजीव- निर्जीव की पहचान, प्रतियोगी परीक्षा प्रतिभागी, बालक-बालिका हेतु हेल्पलाइन नंबर पहचान, गृह कार्य पूर्णता एवं जांच आदि बिंदुओं पर पालकों और बच्चों से प्रश्नावली किया गया और टीम प्रमुख द्वारा विद्यालय को अंक प्रदान किया गया ।जिसमें वस्तुनिष्ठ क्रम में क्रमशः 1,2,3,4,5 अंक उपलब्ध थे। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार, सहायक शिक्षिका कुमारी योगेश्वरी सिदार ,सामाजिक अंकेक्षण टीम प्रमुख प्राथमिक शाला धरणीधर पटेल माध्यमिक शाला अंकेक्षण टीम प्रमुख मोतीचंद सहिस, माध्यमिक शाला प्रभारी पाठक श्रीमती गायत्री सिदार ,शिक्षक भूपेश कुमार नायक, ग्राम सरपंच मुकेश डनसेना ,उपसरपंच लोकनाथ नायक ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ध्वजाराम साहू, संतोष दास महंत वरिष्ठ समुदाय प्रतिनिधि पुरंजन नायक ,कृष्ण चंद पटेल ,चंद्रकांत ,आदित्य पटेल, खेल कुमार साहू ,शुभम निषाद , भूमिका नायक , लिलिमा साहू , अलिसा सिदार, सुषमा चौहान, तारिणी चौहान, और विद्यार्थी उपस्थित थे।
