Blogसक्ति

मालखरौदा में जिला स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए   सांसद कमलेश जांगड़े और छाया विधायक श्रीमती  संयोगिता युद्धवीर  सिंह  जूदेव  बच्चों को तिलक लगाकर कराया प्रवेश

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

नवीन जिला सक्ति चंद्रपुर विधानसभा के विकासखंड मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, भाजपा प्रदेश कार्य समिति विशेष आमंत्रित सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश दिलाया । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल भी वितरण किया गया ।



इस अवसर पर उपस्थित सांसद ने कहा कि बच्चे आने वाले समय का भविष्य है । डबल इंजन की सरकार में बच्चों की पढ़ाई के लिए भाजपा सरकार सदैव प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बच्चो , जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों का संबंध में मधुरता बनाने का एक उत्सव है जिसमें पढ़ने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन होता है । उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे आने वाले भविष्य है। इसके माध्यम से ही हमारा राज्य और देश सम्पन्नता की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही।


अध्यक्षता कर रही कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता सिंह ने बच्चों से कहा कि विद्यालय में निर्भीक होकर आएं। अपने जीवन में ज्ञान के दीपक को निरंतर जलाकर अपने भविष्य गढ़ने हेतु अभी से तत्पर हो जाएं। बचपन में पहला गुरु माता और पिता है, उसके बाद जब हम स्कूल में प्रवेश करते है, तो शिक्षक हमारे गुरु होते है। गुरु के माध्यम से ही हमे मार्गदर्शन मिलता है और आगे बढ़ने के लिए रास्ते खुलते है। हमे अपने माता पिता और गुरु के आशीर्वाद के साथ ज्ञान, अनुशासन और शिक्षा के साथ अपने जीवन का लक्ष्य चुनकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे निश्चित ही स्वाभिमान, मजबूत विश्वास और परिश्रम के साथ लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे

Related Articles

ADVERTISEMENT