Blog

श्री राम कथा में शामिल हुए मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया। श्री सिद्धिविनायक खाटू श्याम मंदिर कृषि उपज मंडी प्रांगण, में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा का बुधवार को समापन दिवस रहा कथा के अंतिम दिन श्री राम कथा का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उम्र पड़ा वहीं इस मौके पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी हुए कथा में शामिल मंत्री विश्वास सारंग ने व्यास पीठ को नमन किया और कथा पंडाल में उपस्थित रहकर शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा का श्रवण भी किया, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की कथा कवि समाप्त नहीं होती उसका विश्राम होता है, क्योंकि हरि अनंत हरि कथा अनंता, वही इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि राम कथा को अपने जीवन में उतरने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो, आयोजक समिति समस्त व्यापारी यूनियन, कृषि उपज मंडी समिति, ट्रक यूनियन, निवेदक श्री जय मां ज्वाला भजन मंडल वही इस मौके पर, जानकी दास बैरागी, मुख्य यजवान जितेंद्र साहू (डागा) वीरेंद्र साहू, पंकज साहू, मंडी सचिव प्रताप सिंह राजपूत, अक्कू यादव, गोकुल महेश्वरी, रमेश साहू, कैलाश सक्सेना, सुमित साहू, एवं मां ज्वाला भजन मंडल, बैरसिया की धर्म में जनता उपस्थिति रही।

Related Articles

ADVERTISEMENT