Blog
भिलाई बाजार स्कूल में मनाया गया शहीद आरक्षक मंगल भवन विन्ध्यराज जी का शहादत दिवस

कोरबा से मोहन चौहान की रिपोर्ट
कोरबा ( भिलाई बाजार )शहीद आरक्षक मंगल भवन विन्ध्यराज की शहादत को याद करते शा.ऊ.मा. वि. भिलाई बाजार में पुलिस परिवार व स्कूल स्टॉप द्वारा शहादत को याद किया गया तथा स्कूली बच्चों को उनकी जीवन परिचय के बारे में बताया गया जो दिनांक 19/08/2011 को थाना भदाकाली जिला बिजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हुए l शहीद, वे महान आत्माएँ हैं जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता और सम्मान का जीवन जीने का अवसर दिया। हमें हमेशा उनके बलिदान को याद रखना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। जय हिंद


