शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली में परख मॉक टेस्ट का हुआ आयोजन

बरमकेला// छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परख परीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2024 रखी गई है। यह परीक्षा कक्षा तीसरी, छठवीं , और नवमी कक्षा में अध्यनरत करने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी ।इसके पूर्व राज्य स्तर पर परीक्षा का मॉक टेस्ट तीन बार लिया गया है। पहले मॉक टेस्ट 18 नवंबर को, दूसरा मॉक टेस्ट 25 नवंबर को और तीसरा मॉक टेस्ट 29 नवंबर को समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में लिया गया ।बच्चों द्वारा भरी गई ओ एम आर शीट पर भरी गई उत्तर की प्रविष्टि ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वेब पोर्टल पर अंकित किया गया। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली में भी परख परीक्षा की तृतीय मॉक टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें संकुल शैक्षिक समन्वयक खितेश्वर सिदार द्वारा निरीक्षण किया गया और ऑनलाइन निरीक्षण जानकारी प्रेषित किया गया । कक्षा 3 के बच्चों को प्रश्न पत्र और ओ एम आर सीट उपलब्ध कराया गया ।सभी प्रतिभागियों ने नियत समय में ओ एम आर शीट में उत्तर भरने की प्रक्रिया संपन्न किया। प्राथमिक खंड कक्षा तीन में कुल 45 प्रश्न दिया गया था इसमें गणित विषय के 15, हिंदी विषय के 15 , और पर्यावरण विषय के 15 प्रश्न शामिल किया गया था।

