Blog

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात्रि में विभिन्न ग्रामों में दौरा किया

एसडीएम ने किया ईन गांवों का दौरा भैसोंदा रातुआ रतनपुर ,मेगरा कलां, किसानों से किया संवाद
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बीते दिनों किसानों के खेतों में फसल कटाई के बाद बचें अवषेश (नरवाई) को आग से नष्ट न करने का जिले भर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी बैरसिया तहसील क्षेत्र में नरवाई जलाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। हैरत की बात यह है कि तहसील मुख्यालय के आस-पास ही खेतों में खड़ी नरवाई जलाईं जा रही है। आए दिन नरवाई जलाने की खबर मिलने पर प्रशासन सख्त हो गया शनिवार को रात्रि में बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, जनपद, तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने बैरसिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से संवाद किया एसडीएम ने किसानों को बताया कि नरवाई (पराली) में आग लगाना कृषि के लिये नुकसानदायक होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके कारण विगत वर्षों में गंभीर स्वरूप की अग्नि दुर्घटनायें घटित हुई है तथा व्यापक संपत्ति की हानि कारित हुई है। खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जनसंपत्ति व प्राकृतिक वनस्पति, जीवजन्तु आदि नष्ट हो जाते है, जिससे व्यापक नुकसान होता है। खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्य जीवाणु इससे नष्ट होते है, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति शनैःशनैः घट रही है और उत्पादन प्रभावित हो सकता है। खेत में पड़ा कचरा, भूसा, डंठल सड़ने के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैं, इन्हें जलाकर नष्ट करना ऊर्जा को नष्ट करना है। आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति यह किसान पर 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसान को ₹2500 पाँच एकड़ भूमि वाले किसान को ₹5000 पाचँ एकड़ से अधिक वाले किसान को 15000 तक का आर्थिक दंड स्वरूप लगाया जा सकता है भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी एसडीएम ने किसानों से आग्रह किया वें खेतों में आग न लगाएं। इस दौरान मेगरा कला गांव में भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी विनय पटेल के निवास पर एसडीएम आशुतोष शर्मा का स्वागत किया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत बैरसिया के लेखापाल शंकर लाल साहू ग्राम पटेल हिम्मत सिंह राजपूत ,सरपंच वीर सिंह वघेल ,पटवारी कमलेश देवड़ा ,रोजगार सहायक लोकेंद्र बना, सुरेश साहू सहित अनेको किसान उपस्थित रहें

Related Articles

ADVERTISEMENT