Blog

जनपद पंचायत बैरसिया में रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया


रिपोर्टर विनय पटेल
भोपाल जिले की बैरसिया जनपद में रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एवं दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाईयां खिलाई और एक दूसरे को रक्षाबंधन उत्सव की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ने सभी को शुभकामनाएं दी और सभी को राष्ट्र की रक्षा का संकल्प दिलाया जनपद सीईओ देवेश सराठे ने कहा कि हम सब मिलकर बैरसिया जनपद हर क्षेत्र में नंबर एक पर लेकर आयेंगे और सभी अधिकारी कर्मचारी के हितों की रक्षा का संकल्प किया और साथ ही कहा कि हम जनहितकारी योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाकर सभी के हितों की रक्षा करेंगे।।इस अवसर पर सचिव संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि बैरसिया जनपद मध्य प्रदेश में हमेशा अव्वल रहा है और रहेगा, रक्षा बंधन उत्सव हमें नागरिक कर्तव्यों का बोध कराता है सबके लिए न्याय और सबके अधिकारों का सम्मान हो सभी प्रकार के भेदभावों से ऊपर उठकर हम सब एक हैं और इस पवित्र भारत भूमि की संतान हैं
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर सीईओ देवेश सराठे, सरपंच संघ के अध्यक्ष समंदर सिंह गुर्जर,शंकर लाल साहू सचिव संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश भदौरिया सचिव मुकेश ठाकुर, कैलाश नारायण साहू , समुन्दर सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र दांगी, पत्रकार साथी, सरपंच सचिव सहायक सचिव गण,एडीओ पीसीओ एवं जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति में रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Related Articles

ADVERTISEMENT