विधायक विष्णु खत्री ने नजीराबाद क्षेत्र में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन व लोकार्पण

नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया –रविवार को विधायक विष्णु खत्री ने विधानसभा क्षेत्र के नजीराबाद मंडल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंधौडा में मुख्यमंत्री अधोसंरचना से 10 लाख की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण किया वहीं जनपद निधि से बनने वाली पानी की टंकी ( प्याऊ )का भूमि पूजन किया एवं ग्राम में सफाई के लिए चलने वाले नवीन स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाई ,साथ ही साथ नजीराबाद हनुमान मढ़ी पर सांसद निधि से निर्माणाधीन टीन शेड का निरीक्षण उपरांत नजीराबाद में रविदास मंदिर पर 10 लाख की लागत से बनने वाले टीन सेट निर्माण का भूमि पूजन किया। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी मंडल नजीराबाद के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम भी हनुमान गढ़ी सिंधौडा में आयोजित किया गया जिसमें विधायक विष्णु खत्री भाजपा जिलाध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा
मंडल अध्यक्ष रामबाबू गुर्जर सहित
उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए, वहीं कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राम रतन गुर्जर ने साफा बांधकर एवं पुष्पहार से एवं नजीराबाद में सरपंच प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर क्षेत्रीय जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार जालम सिंह गौर पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिंह मीणा विजय सक्सेना वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल गुर्जर डॉ मोहर सिंह सोलंकी हरी सिंह मीना सचिव मेहरबान सिंह गुर्जर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भाजपा नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।