Blog
गांजे से भरी खेप बरामद, लवाकेरा चेक पोस्ट मे तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता से गांजे की बड़ी खेप बरामद…. इतनी मात्रा मे गांजा पकड़ाई… पढ़िए पूरी खबर

जशपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम लवाकेरा मे एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई।लवाकेरा चेक पोस्ट मे तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता उस वक्त हासिल कि जब ओड़िशा की और से एक स्विफ्ट डिज़ायर कार मे तस्कर बड़ी मात्रा मे गांजा भरकर ला रहे थे।