श्रमोदय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा ग्राम संचालित पाठ्यक्रमों की दी जानकारी


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। श्रमोदय माडल आईटीआई के द्वारा ग्राम पंचायत भवन डुंगरिया में श्रमोदय आदर्श ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विभिन्न कोर्स जिसमें इलेक्ट्रिशियन,आईओटी, इंटीरियर डिजाइनर, वेल्डर, सिविल इंजीनियरिंग इत्यादि कोर्स की विस्तार से जानकारी दी गई। जिनमें प्रवेश हेतु 1 सितंबर 2025 से 10 सितंबर 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं वेवसाईट https://mpiticounseling.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।। रोजगार मूलक कोर्स करने के लिए ये सुनहरा मौका है।।इस अवसर पर श्रमोदय माडल आईटीआई के ट्रेनिंग आफिसर गौरव मित्तल ,उप प्राचार्य बुध्दराव एवं ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच गंगाराम प्रजापति, उपसरपंच सतीश ठाकुर, सचिव समुन्दर सिंह सिसोदिया , ग्राम पंचायत सरपंच करारिया शैतान सिंह राजपूत एवं क्षेत्र के विद्यार्थी अभिभावक गण मौजूद थे