Blog
शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने किया डीपीसी आर के यादव का स्वागत

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया प्रवास के दौरान डीपीसी आर के यादव आज पीएम श्री शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उमावि बैरसिया मे आए इस दौरान शाला की प्राचार्य श्रीमती गीता जोशी एवं मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बैरसिया के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला ने शिक्षक संघ के कार्यकताओं जिसमें नगर सचिव शिशुपाल सिंह राजपूत, श्रीमती सुजाता पुरोहित, श्रीमती रमा दागी, श्रीमती शमीम अख्तर आदि ने फूल माला आदि से स्वागत किया।इस अवसर पर वीआरसी एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला सचिव वालेदु सिंह, जिला कार्य कारिणी सदस्य एवं वीएसी योगेश सक्सेना, व्याख्या ता राजीव व्यास, शिक्षक सुरेश कुमार अहिरवार आदि मौजूद थे।