छत्तीसगढ़

सरायपाली संकुल मे शिक्षकों को दी विदाई


संकुल केंद्र सरायपाली विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ में आज 5 जुलाई 2024 को युक्तियुक्तकरण के तहत अन्य संकुल / विकासखंड स्थानांतरित हुए शिक्षकों को विदाई दी गईl
श्री उमाशंकर साहू , श्री राजेश कुमार गुप्ता , श्री खगेश्वर khhunte, श्रीमती रामवती khhunte का स्थानांतरण संकुल केंद्र सरायपाली विकासखंड तमनार से अन्य संकुल में किया गया है l इन्होंने संकुल के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अपनी सेवा दी जबकि खगेश्वर khhunte बालक छात्रावास सरायपाली में अपनी सेवा दिए थेl
संकुल परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैl यह निरंतर शिक्षा का दीप जलाकर बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करते रहे इसी कामना के साथ संकुल के सभी शिक्षकों ने इन्हें अपने संकुल से विदाई दीl

इस उपलक्ष में शिक्षकों द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया छात्र-छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों को विदाई दी l

Related Articles

ADVERTISEMENT