कनकबीरा में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने किया निरीक्षण

सारंगढ़। जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र के कनकबीरा में महा विद्यालय प्रारंभ करने हेतु प्रतिवेदन तैयार करने के लिए निरीक्षण दल द्वारा स्थल जांच किया गया।

गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र के कनकबीरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन तिहार के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा कालेज खोलने की मांग किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से निरीक्षण करने के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लोकेश्वर प्रसाद पटेल सहायक प्राध्यापक आवेश गोयल एवं टीम द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया गया एवम अस्थाई रूप से संचालन के लिए हाई स्कूल पुराना भवन को भी निरीक्षण किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत कनकबीरा के सरपंच कीर्ति थुरिया, सचिव बिसिकेशन बरीहा, पटवारी लोकनाथ पटेल, पत्रकार सतधनु सारथी, प्राचार्य बी एस बंजारे, गिरधारी लाल पटेल, राजेश वैष्णव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया ,श्रवण चौहान उपस्थित रहे।