Blogछत्तीसगढ़

वन भूमि पट्टा के लिए भाजपा नेता नीलांबर पटेल ने ग्रामीणों के साथ सारंगढ़अनुविभागीय कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम सोपे ज्ञापन

सारंगढ़  ग्राम पंचायत सरायपाली के आश्रित ग्राम दमदरहा एवं ग्राम पंचायत अचानकपाली कनकबीरा के वन भूमि आवेदन कर्ताओं को लेकर भाजपा नेता नीलांबर पटेल ने अनुविभागीय कार्यालय में मुख्य मंत्री के नाम पर अनुविभागीय कार्यालय  में ज्ञापन सौंपा जिसमे निलंबर पटेल ने बताया कि कनकबीरा क्षेत्र के गरीब मजदूर जो दो-तीन वर्ष पहले वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन किए थे लेकिन उन लोगों को कार्यालय का खाक छानना पड़ रहा है यहां तक की सुशासन त्यौहार में भी क्षेत्र वासियों द्वारा सीधे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था उसके बावजूद भी उन लोगों के आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन पुनः एक बार मुख्यमंत्री को अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से आवेदन किया गया है और शासन प्रशासन को सचेत कराते  हुए बताएं कि इस आवेदन पर 15 दिवस के अंदर कुछ कार्यवाही नहीं किया गया तो क्षेत्र वासियों के साथ भूख हड़ताल एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
ज्ञापन सौंपने के लिए कनकबीरा क्षेत्र से नीलांबर पटेल , घठोरा पूर्व सरपंच खीरसागर पटेल मनबोध श्रीवास ,रामसिंह सिंदर, रामरतन, यादव, छतर खड़िया,  सिंदर आनंद यादव श्यामलाल पटेल शुक्लाल बरिया भागीरथी सिंदर जय निषाद उपस्थित रहे

Related Articles

ADVERTISEMENT