भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने आचार्य श्री विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र का किया निरीक्षण

मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का लिया जायज़ा, व्यवस्थाओं की सराहना की
रिपोर्टर विनय पटेल
मंगलवार को बैरसिया स्थित आचार्य श्री विद्यासागर गौ संवर्धन केंद्र में एक विशेष निरीक्षण दौरे के तहत भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण एवं विकासात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया।

निरीक्षण दल में भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी श्री अविक भट्टाचार्य तथा अकाउंट ऑफिसर श्री प्रवीण कुमार झा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ जनपद पंचायत बैरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश सराठे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जितेंद्र अहिरवार, सहायक यंत्री श्री एम. एल. अहिरवार एवं श्री संजय खरे, उपयंत्री श्री संदीप सक्सेना, तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत माधुरे उपस्थित रहे।
स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मनवीर सिंह गुर्जर एवं ग्राम सचिव श्री बृजेश सिंह भदौरिया ने अधिकारियों का स्वागत किया और पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अधिकारियों ने गौशाला की पशु देखरेख प्रणाली, स्वच्छता व्यवस्था, चारे-पानी की उपलब्धता, निर्माणाधीन शेड्स, भविष्य में जैविक खाद निर्माण इकाई एवं मनरेगा श्रमिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यों की पारदर्शिता, योजना के सही क्रियान्वयन, समयबद्ध प्रगति और सामुदायिक सहभागिता को लेकर संतोष प्रकट किया। विशेष रूप से गौवंश के लिए बनाए गए आवासीय प्रबंध, चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छ पर्यावरण की व्यवस्था की प्रशंसा की गई।
श्री अविक भट्टाचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की संस्थाएं न केवल पशुधन संरक्षण का कार्य कर रही हैं, बल्कि रोजगार, जैविक खेती और सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने गौशाला की कार्यशैली को अनुकरणीय बताते हुए भविष्य में अन्य जिलों में ऐसे मॉडल विकसित करने की संभावना जताई।
यह दौरा क्षेत्रीय ग्राम पंचायत, मनरेगा अमले और गौसेवा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।