Blog

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दिया 42,000 करोड़ की कृषि परियोजनाओं का तोहफ़ा

बैरसिया मंडी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,

किसानों और व्यापारियों ने देखी ऐतिहासिक पहल


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से देश के किसानों को एक ऐतिहासिक उपहार देते हुए 42,000 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान पीएम धन-धन्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया। साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर बैरसिया स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में मंडी सचिव सुनील भालेकर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनाज व्यापारियों, मंडी कर्मचारियों और बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। मंडी परिसर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने अत्यंत रुचि और उत्साह के साथ देखा।मंडी सचिव श्री भालेकर ने बताया कि “प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाएं किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगी। इससे कृषि क्षेत्र में तकनीक, भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन को नई गति मिलेगी।किसानों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ये योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगी और किसानों की आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ एवं अनाज व्यापारी मंडी कर्मचारी सहित किसान मौजूद थे।

Related Articles

ADVERTISEMENT