Blog

जगह-जगह हुआ स्वयंसेवकों का स्वागत ग्राम पंचायत दामखेड़ा

कमद से कमद ताल से ताल मिलाकर स्वयंसेवक एक साथ निकाला पथ संचलन

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया ।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मां हरसिद्धि खंड मंडल दामखेड़ा में पथ संचलन निकाला गया। चल समारोह पंचायत भवन प्रांगण, से शुरू होकर कुशवाह मोहल्ला होते हुए बाजार मोहल्ला से पटेल पूरा होते हुए पंचायत भवन प्रांगण दामखेड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचा। मुख्य वक्ता समंदर सिंह सिसोदिया मां हरसिद्धि खंड कार्यवाह ने विजयादशमी उत्सव संघ शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन से व्यक्तिगत परिवर्तन पारिवारिक परिवर्तन और ग्राम परिवर्तन समाज परिवर्तन एवं राष्ट्र परिवर्तन का विषय रखा और कहा कि संघ का स्वयंसेवक हमेशा तैयार रहता है व्यक्ति अगर आचरण परिवार एवं गांव में सकारात्मक बदलाव का कार्य करता है तो समाज और राष्ट्र स्वतः सशक्त बनेंगे और भारत परम वैभवशाली और विश्व गुरु की भूमिका में अग्रणी बनेगा।
इस अवसर पर मां हरसिद्धि खंड के माननीय संघ चालक बारेलाल दांगी और स्वयंसेवक सहित ग्रामीणोँ की उपस्थिति रही

Related Articles

ADVERTISEMENT