नवरात्रि में सरस्वती शिशु मंदिर में नौ देवियों की पूजन कर किया गया कन्या भोज

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया। सरस्वती शिशु मंदिर जैन कॉलोनी बैरसिया में नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय में नौ देवियों के स्वरूप में बालिकाओं का पूजन कर कन्या भोज और उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया।जिसमे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना और प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अर्जुन शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव दीपक दुबे, सदस्य सुनील जाटव, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीती जैन द्वारा विधि विधान से कन्याओं का पूजन कर आरती उतारी और समिति के पदाधिकारी एवं श्री मती ब्यूटी गुप्ता एवं प्रेमलता शर्मा द्वारा कन्याभोज एवं सहभोज कराया गया।
अर्जुन शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं का पूजन हमारी परंपरा और संस्कृति की जीवंत धरोहर हे।जो मातृ शक्ति के सम्मान और शक्ति की उपासना का प्रतीक हे।अर्जुन शिक्षा समिति के सचिव नगर के वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुबे ने कहा कि कन्या पूजन में कन्याओं को देवी दुर्गा का स्वरूप माना जाता हे।जिससे उन्हें समाज में सम्मान और आदर मिलता हे।जिस घर में कन्याओं का आदर होता हे। वहां देवी लक्ष्मी और दुर्गा का वास माना जाता हे।जिससे परिवार में प्रेम और एकता बढ़ती हे।
कार्यकम का सफल आयोजन प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसमे विद्यालय परिवार, अभिभावक, भैया /बहिन और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।