Blog

किसानों के हित में भावांतर योजना विष्णु खत्री

3 से17 अक्टूबर तक होंगा पंजीयन

24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक विक्रय किया जावेगा

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया।। कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया द्वारा व्हाइट हाउस में भारतीय किसान संघ व व्यापारियों एवं हम्मालों , प्रशासनिक अधिकारियों साहित किसानों के साथ बैठक आयोजित की बैठक में विधायक विष्णु खत्री ने कहां की किसानों के हितों की रक्षा एवं उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भावांतर भुगतान योजना सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को बाजार में मिलने वाले मूल्य और घोषित समर्थन मूल्य के बीच का अंतर भरपाई के रूप में उपलब्ध कराना है।

एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहां की भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को उनकी उपज की बिक्री पर वास्तविक विक्रय मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी
इस प्रक्रिया से किसानों को घाटे से सुरक्षा प्राप्त होगी तथा उन्हें उत्पादन लागत का वाजिब लाभ मिल सकेगा

तहसीलदार दिलीप चौरसिया ने बताया कि
योजना में भाग लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन सेवा सहकारी समितियों, CSC / एमपीऑनलाइन केंदों से किया जा सकेगा। पंजीयन 3 अक्टूबर से 17अक्टूबर तक होंगा पंजीयन

मंडी सचिव सुनील भालेकर द्वारा बताया गया कि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक बैरसिया कृषि उपज मंडी खरीदी होगी पंजीयन के आधार पर
, इस वर्ष सोयबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये निर्धारित किया गया है, किसानों की सोयाबीन का वास्तविक मूल्य मण्डी में यदि समर्थन मूल्य से कम में बिकता है तो मण्डी द्वारा सत्यापन के आधार पर माडल मूल्य एवं समर्थन मूल्य के अन्तर की राशि 15 दिन के भीतर किसानोँ के खाते में जमा होगी
भारतीय किसान संघ से प्रांतीय सदस्य कैलाश सिंह ठाकुर ने बताया कि वैसे तो सरकार को एमएसपी पर खरीदी करना चाहिए भावांतर योजना के समर्थन में किसान संघ नहीं है फिर भी अगर सरकार नहीं मानती है तो पांच कुंडल तक के किसानों को नगद भुगतान करना अनिवार्य है और खरीदी की समय सीमा पांच माह रखना अनिवार्य है
वही एसडीएम आशुतोष शर्मा ने गुलदस्ता देकर किसानों का स्वागत किया
इस अवसर पर विधायक विष्णु खत्री, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ,किसान संघ से प्रांतीय सदस्य कैलाश सिंह ठाकुर, संभागीय मंत्री वेद प्रकाश दांगी, जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत, सडीएम आशुतोष शर्मा, तहसीलदार दिलीप चौरसिया , वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पदम सिंह गोयल ,मंडी सचिव सुनील भालेकर, डीएमओ विनोद उपाध्याय, सहित किसान मौजूद रहे मौजूद रहे

Related Articles

ADVERTISEMENT