साथियों ने मनाया सचिव धनरुप भट्ट का जन्मदिवस..

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया -जनपद पंचायत बैरसिया अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामगढ़ा एवं खजुरिया कलां में पदस्थ सचिव धनरूप भट्ट का जन्म दिवस मंगलवार को उनके साथी सचिव, सहायक सचिव एवं इष्ट मित्रों द्वारा ग्राम पंचायत भवन प्रांगण नजीराबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उपस्थित साथियों ने धनरूप भट्ट को पुष्पहार पहनाकर , केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।जन्म दिवस के मौके पर सुबह से ही भट्ट को सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से जन्मदिवस की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं कार्यक्रम के अंत में सचिव धनरूप भट्ट ने अपने साथियों ईस्ट मित्रों एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका स्नेह प्रेम सदैव मुझ पर यूं ही बना रहे ।कार्यक्रम के दौरान सचिव मेहरबान सिंह गुर्जर , जयराम मीणा ,शिक्षक कमल सिंह मेहर, पत्रकार संतोष शर्मा, सहायक सचिव कमल सिंह अहिरवार, बबलू गुर्जर ,रंजीत प्रजापति, राजकुमार शर्मा ,शिक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर, भाजपा आईटी सेल मंडल प्रभारी रवि साहू ,मनोज सेन, बने सिंह ,शुभम अहिरवार सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
