जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान बलराम का जन्मोत्सव मनाया

रिपोर्टर विनय पटेल

भारतीय किसान संघ बैरसिया जिला भोपाल द्वारा 29 अगस्त से 12 सितंबर तक जिले के प्रत्येक गांव में भगवान बलराम जयंती जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा ह वहीं शुक्रवार को ग्राम देवल खेड़ा चंदाशालोई, ढेकपूर, भोरासा ,निदानपुर पिपरिया में तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत ,हरिनारायण गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि बैरसिया तहसील के लगभग 70 से अधिक ग्रामों में एवं पंचायत मुख्यालयों पर भगवान बलराम की जयंती का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें भारतीय किसान संघ किसान संघ की विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 तारीख को बैरसिया तहसील मुख्यालय पर रैली निकालकर ज्ञापन एसडीएम एवं बिजली
विभाग को ज्ञापन सौपा जाएगा। भारतीय किसान संघ के तहसील सदस्य हरि नारायण गुर्जर ने बताया है कि किसानो कि समस्याओं को लेकर 9 तारीख को बैरसिया तहसील मुख्यालय पर एवं 15 तारीख को भोपाल में बहन रैली निकालकर ज्ञापन सौंपगे। जिसमें किसानों की प्रमुख मांगे फसल बीमा
, किसानों को दिया जाए
। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत तहसील सदस्य हरि नारायण गुर्जर, ग्राम इकाई के सदस्य उपस्थित थे।