Blog

योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए और लाभ उठाए-

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। पी.एम.श्री.शासकीय सरोजनी नायडू हायर सेकंडरी स्कूल, मे आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम मे विधायक विष्णु खत्री, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री राठौड़ , ओर, अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, के चित्र पर मालअर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री ने कहा,मेरी बेटियों आप लोगों के लिए हमारी सरकार की अनेक योजनाएं है। बस जरूरत है, उन योजनाओं का लाभ लेने की। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के एक ही मूल मंत्र है कि आगे आए और शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। यह बात विधायक विष्णु खत्री ने शुक्रवार को शासकीय सरोजनी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बैरसिया में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केवल साइकिल योजना अकेली नहीं है। बल्कि अनेक योजनाएं शासन संचालित कर रही है। इसमें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, एकल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विदेश पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ ले। इसके लिए आपको योजनाओं के लिए पात्र बनने के लिए खूब मेहनत करे। नपा:अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से स्कूल आने जाने मैं समय की बचत होगी, जिसका भरपूर उपयोग बच्चे करें. बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की हमारी भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे हर संभव मदद करने की बात कही.नपा:अध्यक्ष ने कहा, की विद्या अध्ययन एक ऐसा अर्जुन है जो जीवन प्रयत्न सदैव साथ रहता है जिसे जितना बांटो उतना बढ़ता ही जाता है, कार्यक्रम में नपा:अध्यक्ष ने सभी बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्राचार्य गण एवं बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रही!

Related Articles

ADVERTISEMENT