Blog

क्लासिक पाइप कंपनी ने मधुवन गार्डन में किया किसान सम्मेलन

पाइप की गुणवत्ता के बारे में किसानों को दी जानकारी
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। सन 2003 से स्थापित रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित क्लासिक पाइप एवं विजय लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल के सयुक्त तत्वाधान में मधुवन गार्डन बैरसिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।किसान सम्मेलन में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया।किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर कर रहे थे।भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य कैलाश सिंह ठाकुर ,एवं संभागीय अधिकारी केसरी सिंह गुर्जर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे
क्लासिक कंपनी के डायरेक्टर दीपक तिमले ने एच डी पी ई एवं पी वी सी पाइप फिटिंग की गुणवत्ता के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि क्लासिक पाइप मुख्य रूप से मजबूत और दशकों तक चलते हे।जिसमें उन्हें बार बार बदलने या रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती।ये पाइप यू वी विकिरण के साथ साथ खारे पानी अम्लीय या क्षारीय मिट्टी उर्वरकों और कीट नाशकों जैसे रसायनों के प्रतिरोधी होते हे।
हल्के वजन और आसान कटाई ड्रिलिंग और जोड़ने की क्षमता के कारण इन पाइपों को स्थापित करना सरल हे जिससे श्रम लागत और स्थापना कम होती हे।ये पाइप पानी के लीकेज को रोकता हे।और पानी को सीधे खेतों तक पहुंचते हे।इन पाइपों की लाबी उम्र और कम रखरखाव की आवश्यकता के कारण वे एक स्थाई कृषि निवेश सावित होते हे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर ने भी किसानों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विवेक उपाध्याय ने किया और अंत में विजय लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर राम लखन ठाकुर ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया।और अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

ADVERTISEMENT