Blog

बैकलेस डे पर सरकारी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बरमकेला //सूखापाली छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन के समस्त शालाओं में प्रत्येक शनिवार को बैगलेस डे अध्यापन चलाया जा रहा है ।जिसमें अध्यनरत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में संलग्न करके विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखापाली में चित्रकला प्रतियोगिता एवम केरम प्रतियोगिता कराया गया ।प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम वितरण किया गया ।इनाम में कापी, पेंसिल ,कटर ,रबर, पहाडा दिया गया ।संस्था प्रमुख विनोद कुमार पटेल द्वारा संस्था के सभी बच्चों को योग ,व्यायाम कराया गया । और 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करने हेतु प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर सहायक शिक्षक विकास कुमार भगत , डोलामणि, रोशन गगन ,आदित्य ,शुभम ,सरोजनी, अमृता ,भूमिका , अलिसा और अन्य बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

ADVERTISEMENT
Check Also
Close