हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम कैलेंडर का माननीय विधायक ने किया विमोचन


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने बताया की मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ 1 सितंबर 2025 को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के कैलेंडर का विमोचन क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री के द्वारा रेस्ट हाउस में किया गया विमोचन के इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री राजीव शर्मा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, विकासखंड अध्यक्ष संतोष जैन सचिव बिजेंद्र यादव तहसील सचिव हरनाथ सिंह तहसील कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह चौहान उपाध्यक्ष विपिन भार्गव नगर सचिव शिशुपाल सिंह राजपूत, मोहन सिंह, शिवनारायण पाल,रामराज सोलंकी, वीर सिंह राजपूत, दिलीप ठाकुर, अनिल वर्मा,मजलेश सक्सेना, राजेश जाट, वीरेश यादव, राकेश शुक्ला, हरिनारायण नामदेव, आदि शिक्षक उपस्थित थे। कैलेंडर विमोचन के उपरांत तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें अलग-अलग पदाधिकारीयो को शालाएं आबंटित की गई एवं तहसील अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि दिनांक 01 सितंबर 2025 को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मे बैरसिया तहसील के शत प्रतिशत शालाओं में शिक्षक संघ द्वारा आयोजित हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जाय । बैठक को प्रांतीय सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा ने एवं जिला सचिव बालेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया