Blog

बैरसिया में कीटनाशक एवं खाद यूरिया के रजिस्टर मेंटेनमेंट देखकर भरे खाद के नमूने 

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कीटनाशक एवं उर्वरक खाद बीज की दुकानों पर की छापेमारी। कीटनाशक एवं उर्वरक खाद बीज दुकानों पर आधिकारियों द्वारा खाद बीज यूरिया की रजिस्टर मेंटेनेंस देखे गए तो वहीं गोदाम पर स्टॉक चेक किया गया। साथ में खाद के नमूने भरे। बैरसिया में 72 उर्वरक खाद बीज और कीटनाशक की दुकानें हैं जिनमें से मात्र सात दुकानों पर की छापेमारी और खबर लगते ही कुछ दुकानें बंद हो गई। इस दौरान स्थानीय कृषि विस्तार अधिकारी कल्पना कड़वे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पीएस गोयल ने बताया कि
दुकानों पर पहुंचकर सैंपल लिया और खाद यूरिया का गोदाम में स्टॉक की गिनती की। दुकानदारों को चेतावनी दी गई की जो भी दुकानदार खाद का ब्लैकमेलिंग करते पाया जाता है। या स्टॉक रजिस्टर कंप्लीट नहीं मिलता है उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

ADVERTISEMENT