भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ की बैठक

जिले में खाद, बिजली, सीमांकन मेडे मिलान समस्या पर किसान संघ ने नाराजगी जताई

रिपोर्टर विनय पटेल
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किसान संघ की बैठक में राजस्व प्रकरणों के समाधान करने के लिए प्रति मंगलवार जन सुनवाई में समस्त पटवारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नजीराबाद क्षेत्र को तहसील का पूर्ण दर्जा दिलाने के शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। नजीराबाद में स्थित टप्पा कार्यालय कोर्ट को संचालित करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया। इसके साथ ही नजीराबाद क्षेत्र में अस्थायी खाद्य वितरण केन्द्र बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य वितरण की तहसीलदार एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्कफेड के संयुक्त दलों के निगरानी में टोकन प्रक्रिया के माध्यम से वितरित किया जाए। इसके साथ ही आगामी रबी की फसल की लिए भी खाद्य वितरण प्रारंभ किया जाए। इसके लिए जिले की सभी सोसाटियों में अगले 2 से 3 दिन में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। खाद्य वितरण की कलेक्टर स्वयं निगरानी करेंगे इसके लिए संबंधित विभाग को साप्ताहिक रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अनुविभागीय स्तर पर एसडीएम खाद्य वितरण की मॉनीटरिंग करेंगे और खाद्य एवं कृषि उत्पादों की कालाबाजारी एवं तय दर से अधिक विक्रय करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही जिले में बलराम तालाब की मांग को बढ़ाने एवं नए तालाब बनाए जाने के प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। श्री सिंह ने एमपीईबी के अधिकारियों को सिंचाई के लिए निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया ताकि किसान भाईयों को कृषि के लिए निर्वाध बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही उद्यानिकी विकासखंड कार्यालय करोंदिया को बैरसिया में शिफ्ट करने का भी आदेश दिया।
भारतीय किसान संघ की ओर से बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री भारत जी पटेल, संभागीय मंत्री वेद प्रकाश दांगी, जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत, जिला मंत्री देवेंद्र सिंह दांगी, जिला सह मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष कैलाश गौर, नगर अध्यक्ष अवनीश मैहर , गजराज सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह सोलंकी, तेजपाल पाटीदार, राजेंद्र सक्सेना, ज्ञान सिंह मीणा ,लोकेश मीणा, लोकेंद्र सोलंकी अखिलेश मीणा सहित किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे