हमारी सरकार डॉक्टर की कमी खत्म करने मेडिकल कॉलेज खोल रही है- शिवाजी पटेल


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। मैं मानता हूं कि हॉस्पिटल्स में अमले की कमी है, लेकिन यह कमी हमारी वजह से नहीं है। हमारे पास रुपए की कोई कमी नहीं है। वजह यह है कि डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्र में आना नहीं चाहते है। इसका मुख्य कारण है कि डॉक्टर्स की कमी है, लेकिन हम इस कमी को दूर करने में लगे हुए है। इसके लिए हमारे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोल रहे है। जब डॉक्टर्स बढ़ेंगे तो कमी स्वत ही खत्म हो जाएगी। यह बात राज्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को बैरसिया के सोहाया गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के मौके पर कही।
उन्होंने कहा मै इंजीनियर हूं। एक समय था जब इंजीनियर ग्रामीण क्षेत्र में आना पसंद नहीं करते थे। आज ग्रामीण क्षेत्र में पंचातय सचिव की नौकरी तक कर रहे है। इसकी वजह इंजीनियर ज्यादा हो गए है। ऐसे ही आने वाले समय में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ने वाली है। इसके बाद डॉक्टर की कमी खत्म होना स्वाभाविक है।
कार्यकम में मौजूद बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि मुझे सोहाया गांव में संभावना दिखाई देती है। यही वजह है कि शुरुवात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सोहाया गांव का चयन किया। आज तीन करोड़ रुपए की लागत से यह सर्व सुविधायुक्त 6 बिस्तरीय भवन बनकर तैयार है। इससे इस क्षेत्र के करीब 20 गांवों की जनता को लाभ मिलेगा। यहां प्रसव से लेकर सर्प दंश पीड़ितों को इलाज मिलेगा। विधायक विष्णु खत्री ने सोहाया गांव को लेकर यह भी कहा कि मेरा सपना है कि यह गांव जल्द नगर पंचायत में तब्दील हो।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि हमारे क्षेत्र में डॉक्टर्स की बहुत कमी है। इसे पूरा करने में हमारा सहयोग करे। ताकि मेरे क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक लाभ मिल सके। इसके अलावा कुछ और उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की जरूरत है। उन्हें भी आप उन्नयन करा दे तो स्वास्थ्य सेवाओं की दिक्कत कम होगी।