बाबा बटेश्वर कांवड़ यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में हुई बैठक …


चेतन भार्गव ने कावड़ यात्रा बैठक ली
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया – सेवा का संकल्प जनकल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली बाबा बटेश्वर कांवड़ पद यात्रा की रुपरेखा एवं तैयारी को लेकर मंगलवार को बैरसिया क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर राजपूत धर्मशाला एवं नजीराबाद में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित समिति के अध्यक्ष चेतन भार्गव ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा 25 जुलाई शुक्रवार से प्रारंभ होगी और जिसका समापन 28 जुलाई सोमवार को बाबा बटेश्वर मंदिर पुराना भोपाल पर होगा। आगे की रूपरेखा बताते हुए भार्गव ने बताया कि 25 तारीख को कावड़ यात्री ट्रेन के माध्यम से नर्मदापुरम पहुंचेंगे जिसके बाद कांवड़ पदयात्रा 26 जुलाई को सुबह 8 बजे मां नर्मदा नदी नर्मदापुरम से प्रारंभ होगी और 28 जुलाई सोमवार को भोपाल में बाबा बटेश्वर का जलाभिषेक एवं महाप्रसादी वितरण के साथ संपन्न होगी उन्होंने बताया कि इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में भगवान शिव के भक्तगण शामिल होंगे।बैठक में चेतन जी भार्गव, मनोहर राजपूत,राजेंद्र सिंह ठाकुर जगदीश गौर ,पंकज राठौर महेश सोनी, यतीश शर्मा क्षेत्र के सैकड़ों संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे