एसडीएम के साथ भारतीय किसान संघ की बैठक हुई आयोजित..

जैविक खेती की ओर अधिक से अधिक दें ध्यान– आशुतोष शर्मा…

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया– एसडीम कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को एसडीएम आशुतोष शर्मा के साथ में जिले के किसान संघ के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसान हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।इस दौरान आशुतोष शर्मा ने किसान संघ द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित खंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान हित से जुड़े सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई कर अपने अधिनस्थ अमले तक भी जानकारी दें। बैठक के दौरान कृषि विभाग से संबंधित खाद, बीज, उपार्जन, सहित राजस्व विभाग से संबंधित किसानों के फोती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा जैसे कार्यों में किसानों को आ रही समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आए उनके काम समय सीमा में होना चाहिए नहीं तो किसी भी कर्मचारी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अन्य बिंदुओं पर किसान संघ द्वारा प्रदान किए गए सुझावों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीनी स्तर पर स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों का समन्वय अत्यंत आवश्यक है इसीलिए समस्त कर्मचारियों को कार्योन्मुख रहने के निर्देश जारी करें। वहीं किसान संघ ने कहा कि अभी तक क्षेत्र की सोसाइटियों में मांग का केवल 12 से 15 प्रतिशत खाद ही आ पाया है जिससे किसानों को समस्या हो रही है इस पर एसडीएम ने बताया कि आगामी 3 दिनों में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ खाद वितरण के लिए भी अधिक प्रभावशील बनाया जाएगा ,खाद वितरण की व्यवस्था को और भी सुचारु किया जाएगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। साथ ही एसडीएम शर्मा ने बाजार में बिक रही नकली रासायनिक दवाइयां, खाद पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपनी फसल में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का उपयोग करें एवं अधिक से अधिक जैविक खेती की ओर अपना ध्यान बढ़ाए जिससे कि हम और हमारे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रह सके क्योंकि रसायनों का उपयोग करने से कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां होती हैं वहीं जैविक खेती कर आप इन सभी बीमारियों से बच सकते हैं।इस अवसर पर सरकारी समिति के प्रबंधक, कृषि विभाग एसडीओ
पीएस गोयल तहसीलदार सहित भारतीय किसान संघ के समस्त पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे