उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ब्लू बर्ड स्कूल रुनाहा एवं हर्राखेड़ा में बैठक हुई इस बैठक जन शिक्षा केंद्र नजीराबाद, धर्मरा, हर्राखेडा , संकुल केंद्रों के सामाजिक चेतना केंद्र प्रभारी बैठक में शामिल हुए बैठक में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई और पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव, व वार्ड में नव साक्षरता हेतु वातावरण और अक्षर साथियों को कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए गए इस दौरान संकुल सह समन्वयक प्रेम नारायण सेन ने भोपाल डीपीसी आर के यादव, बीआरसी बालेंद्र सिंह, बीएसी योगेश सक्सेना , ब्लॉक समन्वयक बृजेंद्र गुर्जर का पुष्प फूल माला एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया इस मौके पर जन शिक्षा केंद्र के समस्त स्कूल प्रभारी उपस्थित रहे
