भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों के संबंध में अध्यक्ष बारेलाल ने सौंपा ज्ञापन..

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया– भेल कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक संयुक्त मोर्चा भोपाल के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार द्वारा दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बड्डे पल्ली रामचंद्रन, भेल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया निदेशक, डायरेक्टर मानव संसाधन कृष्णा कुमार ठाकुर , भेल मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक यशवंत खाखा , केन्द्रीय कानून मंत्री के प्रमुख सचिव तेजाराम मेघवाल , केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री के निज सचिव नारायण जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन से सौजन्य भेंट कर भेल भोपाल में विगत 30 वर्षों से नियमित रूप से स्थायी स्वरूप का कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को भेल प्रबंधन भोपाल द्वारा की जा रही सीधी भर्ती में शत-प्रतिशत प्राथमिकता दिलवाये जाने, वर्तमान समय की महँगाई को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानजनक वेतनवृध्दि करवाये जाने सहित विभिन्न लंबित माँगों का तत्काल निराकरण करवाये जाने हेतु ज्ञापन सौंपकर ठेका श्रमिकों का पुरजोर प्रबल पक्ष रखा। वहीं इस दौरान उपरोक्त आयोग, अधिकारियों द्वारा श्रमिक हितों को दृष्टिगत रखते हुए आश्वासन दिया गया कि मजदूरों के हित में तत्काल उचित कार्यवाही की जायेगी। वही इस बात की खबर लगते ही भेल कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी और सभी ने मोर्चे के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार को श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़ने और उनकी मांगे केंद्रिय अधिकारीयों के सामने रखने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
