कचरे के ढेर में , सड़को जगह जगह लगे कुड़े के ढेर ग्राम पंचायतों डूंगरिया की अनदेखी

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया स्वच्छता अभियान की हकीकत भोपाल जिला पंचायत के ब्लॉक बैरसिया की ग्राम पंचायतो में कुछ अलग ही है ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अपील करते हुए पोस्टर बैनर स्लोगन जरूर देखने को मिल सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा पंचायतो में कुछ नहीं बदला जहां अभियानों को मुंह चिढ़ा रही गंदगी, कचरे के ढेर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों को साफ सुथरा किए जाने के लिए शासन द्वारा शहरों की तर्ज पर यहां भी लाखों रुपए खर्च स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। फिलहाल गांवों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन भी हो रहा है। इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ रहा। गांवों की गलियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। स्वच्छता के नाम पर गांवों में अभियान तो चलाए जाते है लेकिन जमीनी स्तर पर इनका असर देखने को नही मिलता। वर्तमान में कई ग्रामों में अस्वच्छता पसरी हुई है। कहीं पर सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, तो कही पर कूड़ा गांवो की सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार विकासखंड में कई ग्रामों में गंदगी फैली हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही विभागीय अधिकारियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं । जबकि इन ग्राम पंचायत में हर महीने स्वच्छता के हजारों रुपए के बिल लगाए जाते हैं ग्राम पंचायत डूंगरिया साहित्य, अनेक ऐसे गांव हैं, जहां पर अस्वच्छता के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड मुख्यालय से करीबी गांवों में ही ऐसे हालात हैं। इस स्थिति में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य गांवों में क्या स्थिति रहती होगी।