पोस्ट कार्ड भेजकर मुख्यमंत्री को याद दिलाए उनके वायदे

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 6 सूत्रीय मांगों को लागू करने की मांग

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 26 मार्च 2025 को मुरैना में अधिवेशन हुआ था।उस अधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र ही लागू करने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था।उस समय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों को 6 सूत्रीय मांगों का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया था।परन्तु 5 माह बीत जाने के बाद भी मांगों का निराकरण नहीं हुआ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सलभ भदौरिया के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन की मांगों का स्मरण कराने के लिए पूरे मध्य प्रदेश से श्रमजीवी पत्रकार 6 सूत्रीय मांगों को पोस्ट कार्ड में लिखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अग्रेषित कर रहे हे।जिससे श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन की मांगों का शीघ्र ही निराकरण हो सके।इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ बैरसिया के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बैरसिया के पत्रकारों ने भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना अधिवेशन में दिए गए ज्ञापन की 6 सूत्रीय मांगों का स्मरण कराने के लिए पोस्टकार्ड लिख कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की और अग्रेषित कर दिए हे।
इस अवसर पर इदरीश अहमद, प्रेम सिंह दागी, माधो सिंह दागी ,आशीष शर्मा, रत्नेश नामदेव, राजेश शर्मा, विनय सिंह पटेल ,जितेन्द्र शर्मा, सोमत कुशवाह, दिनेश भार्गव, कमल सेन, नवीन बत्रा, ऋषभ सेन सहित बैरसिया के सभी पत्रकार मौजूद थे।