Blog

पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपामय होगा- हरिनाथ खूँटे प्रदेश मंत्री

भाजपा लेंध्रा का विस्तृत कार्यसमिति बैठक संपन्न हुआ

सारंगढ़। विधानसभा अन्तर्गत भाजपा मंडल लेंध्रा (बरमकेला) का विस्तृत कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा ठाकुर, प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूँटे उपस्थित रहे।
विस्तृत कार्यसमिति बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूँटे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, अभी हुए लोकसभा चुनाव में इस मंडल से भाजपा को लीड मिला यह कार्यकर्ताओं के मेहनत को दर्शाता है। विधानसभा, लोकसभा चुनाव संपन्न हो गये है अब कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में लग जाना है, ग्राम पंचायत के पंच से लेकर ज़िला पंचायत तक भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित हो इसकी चिंता करना है।


बैठक को ज़िला भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा ठाकुर ने संबोधित करते हुए पार्टी के रीतिनीति को बताया। इस अवसर पर ज़िला महामंत्री भाजपा रामकृष्ण नायक, मण्डल अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, महामंत्री अरुण मालाकर, अशोक भोई, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा मोहन पटेल, दयाराम चौधरी, डीडीसी विलास सारथी, जयराम पंडा, खीरसागर पटेल, जोतराम पटेल, चितबोध साहु, भोजराम पटेल, बाबूलाल पटेल, संतराम पटेल, केदार पटेल, नारायण सागर, रामचन्द्र बरिहा, सहोद्रा सिदार, ललिता पटेल, ज्योति श्रीवास, शारदा मालाकर, सोमनाथ गिरी गोस्वामी, नारायण प्रधान सहित मण्डल के समस्त अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT