दीपावली सेवा पहल” बनी उम्मीद की रोशनी

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया।। नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, बैरसिया द्वारा शुरू की गई “दीपावली सेवा पहल” का समापन आज सेवा और संवेदना के माहौल में हुआ। इस पहल के माध्यम से समिति ने उन परिवारों तक दीपावली की खुशियाँ पहुँचाने का प्रयास किया, जिनके घरों में अभाव और संघर्ष की अंधियारी छाई रहती है।
समिति द्वारा 16 अक्टूबर तक वस्त्र, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं का संग्रह किया गया। इसके बाद 17 से 19 अक्टूबर तक बैरसिया नगर और आसपास की झुग्गी-बस्तियों में समिति के सदस्यों ने स्वयं जाकर सामग्री का वितरण किया। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और परिवारों की आँखों में आभार की चमक इस मुहिम की सबसे बड़ी सफलता रही।
इस सेवा कार्य में बैरसिया नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। किसी ने अनाज दिया, किसी ने कपड़े, तो किसी ने अपने समय और श्रम से इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई। समिति के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण से तीन दिनों तक सेवा कार्य जारी रखा।
समिति के पदाधिकारी ने बताया कि
नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, बैरसिया
सेवा ही सबसे बड़ा उत्सव है।
दीपावली सिर्फ दीप जलाने का त्यौहार नहीं, बल्कि किसी के जीवन में उम्मीद की लौ जलाने का अवसर है। हमारा उद्देश्य था कि कोई भी परिवार इस त्यौहार पर खुद को अकेला न महसूस करे।
नई राह शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों और नगरवासियों का हृदय से आभार प्रकट किया है और समाज सेवा के ऐसे कार्यों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।