चठौआ गांव में रावण का दहन दशहरे पर धूमधाम से मनाया गया ग्रामीणों ने लिया भाग

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया के ग्राम चठौआ में दशहरे के कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया विगत 50 वषों से ग्राम चठौआ में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में दशहरा कार्यक्रम देखने आते हैं ग्राम चठौआ में नवरात्रि प्रारम्भ से ही रामलीला कार्यक्रम होता है यह परंपरा निरंतर चल रही है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विष्णु खत्री ने कहा कि यह दशहरा कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए एक बहुत बढा आयोजन है और हम प्रयास करेंगे की इसकी व्यापकता और बढ़े उन्होंने रामलीला कार्यक्रम की सराहना की अधर्म पर सत्य की विजय का यह कार्यक्रम हम सबको प्रेरणा देना वाला है प्रभु श्री राम ने हमें जीवन जीने का मार्ग दिखलाया है और इस मार्ग पर चलकर हम भी अपने जीवन को सफल बनायें और कहा कि मैं इस कार्यक्रम में पहले भी आया हुं इसे विकसित करने का निरंतर प्रयास हम करेंगे और सरकार का भी प्रयास है इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन मिलें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम जो जो आवश्यक है सब करेंगे आपने इतना सुन्दर आयोजन किया इसका रामलीला कमेटी ग्राम चठौआ को बहुत बहुत धन्यवाद जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पूरन सिंह पटेल ने कहा कि रावण दहन के आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ओर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई यह आयोजन गांव में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी बना है जिसने दशहरे के पर्व को और भी विशेष बना दिया
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, जिला महामंत्री कुबेर सिंह गुर्जर, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पूरन सिंह पटेल, जिला सदस्य प्रतिनिधि मिश्रीलाल मालवीय, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रामबाबू मीणा, बैरसिया नगर अध्यक्ष अंशुल आगर,भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत अर्रावती सरपंच प्रतिनिधि धनवीर सिंह चौहान, सचिव खुमान सिंह मीणा, और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, क्षेत्रवासी ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित रहें।

