नजीराबाद, भोजपुरा कला, अर्जुन खेड़ी चदासलोई मे गंदगी के नाम पर हर महीने लगते हैं लाखों रुपए की फर्जी बिल

सरपंच-सचिव नहीं दे रहे गंदगी पर ध्यान, ग्रामीण हो रहे परेशान ग्राम पंचायत

संवाददाता विनय पटेल
बैरसिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बैरसिया विकासखंड के गांवों में स्वच्छता दिखाई नहीं दे रही है। सरपंच और सचिव, इंजीनियर एवं पीसीओ की मनमानी के चलते गांवों में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। इसका उदाहरण ग्राम पंचायत भुजपुरा कला ,नजीराबाद, अर्जुन खेड़ी चंदासलोई ,में देखा जा सकता है। गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। गांव में रास्ते पर पसरी गंदगी और कीचड़ से निजाते दिलाने और पक्की नाली बनाने के लिए ग्रामीण कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
स्थानीय समस्याएं
ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। रास्ते में पसरी गंदगी और कीचड़ के कारण ग्रामीणों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई के लिए ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं,
। सफाई कर्मी का हर महीना फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए की राशि निकाल ली जाती है इसके बाद भी नालियां जाम गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। गांव में गंदगी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को झेलना पड़ रही है।
गंदगी से पनप रहे मच्छर