ग्राम मेगरा कला में निकला विशाल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयंसेवकों ने की सहभागिता

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में माँ हरसिद्धि खंड मेगरा कला मंडल में विशाल पथ संचलन निकाला गया। आसपास के पांच ग्रामों के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में नियत समय पर ग्रामों स्वयंसेवकों का आगमन प्रारंभ हो गया था। संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक परंपरागत पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में चलते हुए निकले। ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं स्वागत कर संघ के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। संचलन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। मंच से आह्वान किया गया कि आगामी समय में पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता दी जाए। यह पंच परिवर्तन से व्यक्तिगत परिवर्तन, परिवार परिवर्तन, ग्राम परिवर्तन, समाज परिवर्तन और राष्ट्र परिवर्तन के माध्यम से संघ के

शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प है। वक्ताओ ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक यदि अपने आचरण, परिवार और गांव में सकारात्मक बदलाव का कार्य करता है, तो समाज और राष्ट्र स्वतः सशक्त बनेंगे। इसी भावना के साथ शताब्दी वर्ष को सेवा, संगठन और समाज उत्थान के रूप में अविस्मरणीय बनाने का आह्वान किया गया।