Blog

600किलोमीटर पदयात्रा कर प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु, आज करेंगे पवित्र संगम स्नान

रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया (मेगरा कला)। आस्था और भक्ति की मिसाल पेश करते हुए बैरसिया के ग्राम मेगरा कला से 12 श्रद्धालुओं का दल 22 जनवरी 2025 को पैदल पदयात्रा पर निकले थे कड़ाके की ठंड में प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह दल 600 किलोमीटर लगभग का सफर पूरा कर शुक्रवार को 7/2/2025, को शाम 6:00 बजे प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर पहुंचेगा ये श्रद्धालु आज प्रातः महाकुंभ के अवसर पर पवित्र स्नान करेंगे।

श्रद्धालुओं के हाथों में केसरिया ध्वज लहरा रहा था, और वे 24 घंटे अखंड रामधुन एवं पूरे मार्ग में जय माँ गंगा व राम धुन गाते हुए आगे बढ़ते रहे थे रास्ते में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। धर्म ध्वजा को भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ फूल माला चढ़ाकर प्रणाम किया

वापसी पर गांव में होगा भव्य स्वागत

बैरसिया के ग्राम मेगरा कला में इन श्रद्धालुओं के स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं। गांव के मुख्य द्वार पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया जाएगा और पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद मंदिर प्रांगण में सभी ग्रामवासी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनका सम्मान करेंगे और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करेंगे।

ग्रामवासियों का कहना है कि यह पदयात्रा न केवल भक्ति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सनातन धर्म की परंपराओं को जीवंत रखने का भी एक प्रयास है। इस ऐतिहासिक पदयात्रा से पूरे गांव में उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

ADVERTISEMENT