Blog
ब्राह्मणों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया वसंत उत्सव


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।।सर्व ब्राह्मण परिषद बैरसिया द्वारा नव निर्मित भगवान परशुराम मंदिर सहज विहार कालोनी बैरसिया में बसंत पंचमी सोमवार को भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना मां सरस्वती एवं भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए ध्वज स्थापना एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपस्थित सभी ब्राह्मणों बंधुओं द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर महा आरती के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ध्वज स्थापना की प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिषद बैरसिया के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीला ओमप्रकाश शर्मा परशुराम सेना अध्यक्ष शुभम् तिवारी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थी।