भगवान बलराम का जन्मोत्सव मनाया

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया भारतीय किसान संघ जिला भोपाल द्वारा 29 अगस्त से 12 सितंबर तक जिले के प्रत्येक गांव में भगवान बलराम जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को मेगरा कलाँ जोड़ ओम सिद्धि कृषि सेवा केंद्र पर ओर बैरसिया तहसील के आज दिनांक तक लगभग 70 ग्रामों में एवं पंचायत मुख्यालयों पर भगवान बलराम की जयंती का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को बैरसिया , एवं 12, सितंबर को नजीराबाद व 15,सितंबर को होने वाले किसान शक्ति एवं बलराम जयंती ज्ञापन कार्यक्रम के लिए किसानों को आव्हान किया जाएगा। संघ के जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत ने कहा कि महाभारत काल में कोरव और पांडवों के बीच हुए युद्ध के समय बलराम जी दोनों पक्षों से अप्रभावित रहते हुए किसी का पक्ष नहीं लिया। इसी प्रेरणा से भारतीय किसान संघ एक गैर राजनीतिक और राष्ट्रवादी संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। इस संगठन की स्थापना 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा नगर में पूरे देश से आए किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई थी। तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत ने बताया कि आज भारतीय किसान संघ हर जिले में पहुंच चुका है और किसानों के हक और

अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। जिला मंत्री देवेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि प्रत्येक गांव में भगवान बलराम की जयंती मनाई जा रही है और ,9सितंबर को बैरसिया में बलराम जयंती एवं ज्ञापन । इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पूरन सिंह यादव गुना ,पूर्व प्रांत अध्यक्ष व प्रांतीय सदस्य कैलाश सिंह ठाकुर , संभागीय मंत्री वेद प्रकाश दांगी ओर 15 सितंबर को जिलों के जिला केंद्रों में ज्ञापन भी प्रस्तुत किए जाएंगे, आंदोलन का मुख्य केंद्र भोपाल एवं बैरसिया
भारतीय किसान संघ की बैठक के दौरान भगवान बलराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
इस अवसर पर जिला एवं तहसील ग्राम इकाई के अध्यक्ष गोरेलाल सिसोदिया , हरि नारायण शर्मा, हरि सिंह राजपूत ,हमीर सिंह परमार एवं सदस्य मौजूद रहे