आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष्य में देवेन्द्र कर्ष ने महिला का सम्मान करते हुए खरसिया पहुंच कर किया अपना अमूल्य तीसरा रक्तदान मजदूर एकता सेवा समिति छाल के जांबाज रक्त वीर

जिला रायगढ़ धरमजयगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत छाल खुली खदान में रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड स्तिथ मजदूर एकता सेवा समिति छाल के जांबाज रक्त वीरों ने रचा इतिहास बहुत ही कम समय में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष्य में 121युनिट निःशुल्क ब्लड मुहैय्या कराने में अभी तक सफल हुए मजदूर एकता सेवा समिति छाल अध्यक्ष अजय ठाकुर संरक्षक आदरणीय बड़े भैय्या श्री रितु राज ठाकुर जी के नेतृत्व में एक के बाद एक इतिहास रचने में कामयाब रहे यह जानकारी मजदूर एकता सेवा समिति छाल के मिडिया प्रभारी बोधन चौहान ने बताया कि हमेशा मजदूर एकता सेवा समिति छाल के जांबाज समाजसेवी रक्त वीर द्वारा रायगढ़ जांजगीर-चांपा बिलासपुर रायपुर सक्ती खरसिया पहुंच कर निस्वार्थ भाव सेवा करते हुए आए हैं और आज 121 यूनिट का लक्ष्य प्राप्ति करके एक इतिहास रचा है आपको बताते हैं हमारे जांबाज रक्तदान करते इतिहास रचा है यह श्रेय हमारे बड़े भैय्या समाजसेवी आदरणीय श्री रितु राज ठाकुर जी की मार्गदर्शन की वजह से संपन्न हुआ और हमारे मजदूर एकता सेवा समिति छाल के समस्त जांबाज रक्त वीरों को सादर समर्पित संवादाता रामकुमार जांगडे धरमजयगढ़ ब्लाक छाल क्षेत्र की रिपोर्ट