सचिव संगठन रोजगार सहायक संगठन साथियों ने मनाया सचिव मुकेश ठाकुर का जन्मदिवस..

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया –जनपद पंचायत बैरसिया अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिकारिया में पदस्थ सचिव मुकेश ठाकुर का जन्म दिवस शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, जनपद सीईओ देवेश सराठे उनके साथी सचिव, सहायक सचिव एवं इष्ट मित्रों द्वारा जनपद पंचायत सभागार भवन एवं मंडी खाटू श्याम मंदिर प्रांगण बैरसिया में सुंदरकांड पाठ कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उपस्थित साथियों ने श्री ठाकुर को पुष्पहार पहनाकर , केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।जन्म दिवस के मौके पर सुबह से ही ठाकुर को सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से जन्मदिवस की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं कार्यक्रम के अंत में सचिव मुकेश ठाकुर ने अपने साथियों ईस्ट मित्रों एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका स्नेह प्रेम सदैव मुझ पर यूं ही बना रहे कार्यक्रम के दौरान शंकर लाल साहू ,सचिव संगठन से बृजेश सिंह भदोरिया, उपाध्यक्ष कैलाश नारायण साहू, घनश्याम मानवत ,सुरेंद्र दांगी, , घमक सिंह सोलंकी ,रोजगार सहायक संगठन से प्रताप सिंह ,राजेंद्र सिंह ,पूर्व सरपंच बलराम गुर्जर , पीसीओ गंगादास बैरागी समाजसेवी फौजी रिटायर जितेंद्र सिंह
,सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
