हाथ धुलाई के आठ नियम, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

बरमकेला //शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में संकुल प्राचार्य श्री सच्चिदानंद मालाकार की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों को खाने से पहले हाथ धूलाई के आठ नियमों से परिचय कराया गया ।बच्चे लापरवाह रहते हैं ,किसी भी जगह खेलना, दांतों से नाखून काटना ,मिट्टी रेत में हाथ को गंदा करना उनकी आदतों में शामिल है ।स्वच्छता पखवाड़ा में शरीर की सफाई के साथ में हाथ धूलाई पर विशेष बल देते हुए प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ,सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार ,सहायक शिक्षिका योगेश्वरी सिदार, शिक्षक भूपेश नायक द्वारा हाथ धुलाई के आठ नियमों को स्वयं हैंड वॉश करते हुए बच्चों को एक्शन कराया गया और शरीर को निरोग रखने के मूल कारणों से बचने का सलाह दिया गया। विदित हो कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा राज्य के समस्त स्कूलों / शिक्षण संस्थानों में 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन का निर्देशित किया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा में स्कूल परिसर की स्वच्छता , कूड़ेदान का उपयोग ,शौचालय की उपयोग एवं स्वच्छता पर निबंध ,कविता ,भाषण ,चित्रकला ,हाथ धुलाई के नियम ,स्वच्छता प्रश्नोत्तरी ,कक्षाओं ,रसोईघर, पंखों, खिड़कियों ,फर्नीचर की सफाई रखना ,जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन , दांत ,नाखून , स्नान ,साफ कपड़े पहनना ,खुले में थूक और शौच प्रतिबंध,आदि व्यक्तिगत स्वच्छता आदतें, सिखाने पर प्रचार प्रसार शामिल है ।इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों का सहयोग सराहनीय रहा।

